बोकारो. बीएसएल नगर सेवा सिक्योरिटी विभाग की टीम गुरुवार को नया मोड़ पहुंची. दुकानदारों को चेतावनी दी की फुटपाथ पर दुकान ना लगायें, अन्यथा कार्रवाई होगी. साथ हीं, सड़क किनारे लगे ठेला दुकानदारों को भी हटाया. कहा कि सड़क पर दुकानदारी बंद करें. दुकान का विस्तार ना करें. इससे जाम लगता है. अगर दुबारा ऐसा किया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विभाग के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेंद्र सिंह शेखावत व दर्जनों होमगार्ड शाम में नया मोड़ बिरसा चौक के निकट पहुंचे. यहां दर्जनों दुकानदारों ने फुटपाथ तक दुकान का विस्तार कर रखा था. साथ हीं, दर्जनों ठेला दुकान सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी थी. श्री सिंह ने माइक से दुकानदारों काे ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी.
यहां उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी बोकारो स्टील प्लांट के नगर प्रशासन विभाग के आदेश पर आवास आवंटन व सुरक्षा विभाग की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था. प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीएसएल की टीम ने बहुचर्चित मंटू मंडल द्वारा सेक्टर तीन स्थित अपने आवास के सामने बनाये गये गैरेज को तोड़ दिया. गैरेज बच्चों के खेल मैदान में बनाया जा रहा था. दोबारा निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई थी.उकरीद मोड़ के पास मेला को हटाया, आहारटोला में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया
श्री शेखावत ने बताया कि टीम ने बुधवार को उकरीद मोड़ के पास अवैध रूप से लगाये जा रहे मेले को भी हटाया व आजादनगर के आहारटोला में अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया. सेल-बीएसएल प्रबंधन अतिक्रमण हटाने को लेकर रणनीति में बदलाव कर रहा है. शीर्ष प्रबंधन ने संबंधित विभाग को उन लोगों को चिन्हित करने को कहा है जो अवैध निर्माण, अवैध कब्जा, बिजली चोरी आदि में अधिक सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है