14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ

मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह से परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का गुरुवार को उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने शुभारंभ किया.

मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह से परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का गुरुवार को उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने शुभारंभ किया. इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की थीम “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती की शान’’ है. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेस प्रियदर्शी, डीपीएम एनएचएम प्रतिमा कुमारी, समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस अभियान के दौरान पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं उपलब्ध साधनों को प्रत्येक योग्य दम्पति तक पहुंचाना है. शादी के बाद दो साल का अंतर, दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर तथा दो बच्चों के बाद स्थायी विधि अथवा लम्बे समय तक प्रयोग किये जानेवाले अस्थायी विधि जैसे आईयूसीडी, अंतरा आदि के प्रयोग पर अधिक बल दिया जाना है जिससे मातृ मृत्युदर तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके. इस अभियान में मेडिकल कॉलेज, सभी सरकारी अस्पताल, सभी प्राईवेट अस्पताल के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे शिक्षा, समाज कल्याण (महिला एवं बाल विकास), ग्रामीण विकास, पंचायती राज, परिवहन विभाग आदि को शामिल कर वृहद प्रचार-प्रसार के साथ इस अभियान को सफल बनाये. सिविल सर्जन ने बताया कि एएनएम, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सखी मंडल, पंचायत सचिव – मुखिया, नेहरू युवा केन्द्रों आदि का विशेष सहयोग प्राप्त किया जाए. इनके द्वारा ग्राम स्तर पर आम सभा के बैठकों में “छोटा परिवार सुखी परिवार ” तथा सही अंतर ही है स्वस्थ मां एवं स्वस्थ बच्चे का मंतर के संदेश को प्रचारित किया जाए. बैठक के माध्यम से योग्य पुरुष को नसबंदी हेतु उत्प्रेरित किया जाए. अभियान के दौरान चयनित क्षेत्रों में नुक्कड नाटक का मंचन किया जाए विशेष कर उन स्थानों पर जहां परिवार नियोजन को कम अपनाया जा रहा हो. 21 जुलाई को परिवार कलयाण दिवस सभी शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य पर पोस्टर, स्लोगन राइटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर किशोर-किशोरी,युवक-युवती, नवविवाहित दम्पति एवं योग्य दम्पति को पुरस्कृत किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें