कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय कोल्हूआ का शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने विद्यालय का पठन पाठन, मध्यान्ह भोजन, विद्यालय की साफ सफाई सहित विद्यालय में संचालित अमूमन सभी व्यवस्था का गंभीरता से निरीक्षण किया गया. संयुक्त निदेशक ने स्टडी मेटेरियल का उपयोग को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. इसके साथ ही संयुक्त निदेशक ने प्रधान अध्यापक नरेश मोहन मंडल को वैसे माध्यमिक विद्यालय जो कि मध्य विद्यालय के अधीन आता है. वैसे विद्यालय में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक को प्रशासनिक प्रभार देने की बात कही. वहीं निदेशक ने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर शिक्षकों को विद्यालय कार्य के उपरांत डोर टू डोर घूमकर छात्रों को विद्यालय भेजने को लेकर अभिभावकों को प्रेरित करने, मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन जारी निर्देश का पालन करते हुए सुचारू रूप से संचालित करने, विद्यालय की साफ सफाई सहित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा छात्रों को कैसे मिले को लेकर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है