असानंदपुर स्थित शिया समुदाय के बड़ा इमामबाड़ा में गुरुवार को मजलिस का आयोजन किया गया. मौके पर मौलाना नासिर हुसैन ने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन पर जो जुल्मों सितम यजीद ने किया था. उसे शायद ही कोई भूल सकता है. क्योंकि यजीद ने ना कोई उम्र का ख्याल रखा, ना ही महिलाओं का ख्याल रखा. बच्चे से लेकर बड़ों तक पर जुल्म किया. उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत अल्लाह की बारगाह में ऐसी कबूल हुई कि आज तक इमाम हुसैन अलैह सलाम का नाम जिंदा है. मजलिस के बाद नोहा खानी हुई. बड़ा इमामबाड़ा के अलावा छोटा इमामबाड़ा, रज्जन साहब का इमामबाड़ा में भी मजलिस हुआ. 15 जुलाई को इमामबाड़ा से निकलेगा जुलूस जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने कहा कि 15 जुलाई को बड़ा इमामबाड़ा से शाम 6:30 बजे अलम का जुलूस निकाला जायेगा, जो मुस्लिम स्कूल समपार होता हुआ मोहदीनपुर तक जायेगा. फिर उसी रास्ते से 11:00 बजे बड़ा इमामबाड़ा लौटेगा. इसके अलावा 18 जुलाई को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से सुबह 10. बजे से अलम का जुलूस निकाला जायेगा. शाम 6:00 बजे शाहजंगी कर्बला में पहलाम किया जायेगा. इस बार काफी संख्या में बाहर रहने वाले वाले लोग मुहर्रम मनाने आ गये है. इसमें विदेश से भी आये है. ———————————————— छात्रों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर महादेव सिंह कॉलेज में गुरुवार को सभी विभाग के प्रधान सहायकों की बैठक हुई. इसमें नामांकित स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधा व उपयोगी व्यवस्था उपलब्ध कराने पर विचार किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि नामांकन, परीक्षा, प्रपत्र स्वीकार करने, सीएलसी, टीसी, कन्या उत्थान योजना, खेलकूद गतिविधि, एनसीसी, एनएसएस आदि से जुड़े आवेदन का निष्पादन त्वरित गति से किया जायेगा. साथ ही निर्णय लिया गया कि हर शनिवार को कॉलेज व छात्रों की समस्या को लेकर बैठक होगी. मौके पर डॉ विभु कुमार राय सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है