बहादुरपुर. लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर ओझौल गांव स्थित एकमी पुल के निकट दो बाइक के बीच बुधवार की देर शाम आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. 112 नंबर की पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गयी. मतृक की पहचान समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बघला निवासी नारायण साह के 45 वर्षीय पुत्र मुकेश साह के रुप में की गयी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मुकेश शहर के नाका छह के निकट भांजा की शादी में शरीक होने बुधवार की शाम बहन के यहां जा रहा था, इसी दौरान एकमी पुल के पास सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं पटना जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया. मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है