अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. अब फिर दरभंगा से सिलीगुड़ी, पूर्णिया, भागलपुर, रांची, टाटा, बोकारो, रक्सौल रूट पर सरकारी बस चलायी जायेगी. काफी पहले इन रूटों पर सरकारी बसें चलती थी. काल क्रमेण बसों का संचालन बंद होता गया. इस कारण संबंधित रूटों के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. अब एक बार फिर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इन रूटों पर बसों के संचालन का निर्णय लिया है. बसों का संचालन प्रारंभ हो जाने पर लोग किफायती दर पर सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक यात्रा कर पायेंगे. इसे लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 130 नयी बसें जिले को मुहैया कराने जा रही है. इसमें 50 इलेक्ट्रिक, 45 सीएनजी एवं 35 डीजल बस है. बताया गया है कि अक्तूबर माह तक बसों की आपूर्ति कर दी जायेगी. उसके बाद इन जगहों के अलावा अन्य रूटों का निर्धारण कर बसों का संचालन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार विभाग यहां नगर बस सेवा संचालित करने की योजना पर भी काम कर रहा है. लोगों को प्रदूषण मुक्त व सुरक्षित यात्रा को लेकर शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलायी जायेगी. इसे लेकर पीएम इ- बस सेवा योजना के तहत 50 बसों की खरीद की प्रक्रिया चल रही है. ये बसें नौ फीट लंबा एवं 37 सीटर होगी. नये बसों की आमद के साथ ही कादिराबाद स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम कार्यालय में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जायेगा. डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक सिस्टम का कार्य होगा. नये भवन के निर्माण को लेकर तकनीकी निरीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. कार्यालय परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर पहल शुरू कर दी गयी है. बस टर्मिनल पर पार्किंग के साथ ही चार्जिंग स्टेशन, मेंटेनेंस पिट, वाशिंग, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का निर्माण होगा. इन्ट्री व एक्जिट के लिये अलग- अलग गेट बनाये जायेंगे. नये बस टर्मिनल पर यात्रियों के लिये अत्याधुनिक व्यवस्था होगी. पुरुष व महिलाओं के लिये अलग-अलग शौचालय बनाये जायेंगे. रोशनी की उत्तम व्यवस्था होगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर झा ने बताया कि विभाग की ओर से 130 नयी बसों की आपूर्ति की जायेगी. इसे लेकर प्रक्रिया की जा रही है. बसों की आपूर्ति होने के बाद नये रूटों पर बसों का संचालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है