कोलकाता. सब्जियों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएम ममता बनर्जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कीमतों पर नियंत्रण के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को कोलकाता के विभिन्न बाजारों में दौरा करने का निर्देश दिया है. सीएम के निर्देश पर बुधवार से ही पुलिस के साथ टास्क फोर्स के सदस्य महानगर के विभिन्न बाजारों को दौरा कर रहे हैं. इस बीच मेयर फिरहाद हकीम ने टास्क फोर्स की भूमिका पर संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की सक्रियता की वजह से ही विभिन्न बाजारों में सब्जियों की कीमतें कम हुई हैं. ज्ञात हो कि सब्जियों की मूल्य वृद्धि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. ऐसे में मेयर ने कहा कि टास्क फोर्स में शामिल अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. मेयर ने कोलकाता के हॉकरों के संबंध में कहा कि कई जगहों पर हॉकरों को कोलकाता नगर निगम के द्वारा स्टॉल दिया गया है, पर ऐसे हॉकर्स कभी अपनी दुकानों की साफ-सफाई नहीं करते. मेयर ने कहा कि चूंकि सरकार ने स्टॉल दिया है, इसलिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पीजी के सामने फूड स्टॉल सरकार की ओर से हॉकरों को दिया गया है, पर यहां के हॉकर अपने स्टॉल की कभी साफ-सफाई नहीं करते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है