प्रतिनिधि, मनेर गुरुवार को जयनगर के पास शादी समारोह को लेकर चल रही तैयारी और मंगल गान उस समय भागम भाग में तब्दील हो गयी, जब वहां सिलिंडर में आग लग गयी. आग लगते ही लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बिहटा के आनंदपुर स्थित अग्निशमन नियंत्रण कक्ष से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. वहीं बहादुरी का परिचय देते हुए अग्निशमन कर्मचारियों ने जलते सिलिंडर को घर से बाहर निकाल कर फेंका. जानकारी के अनुसार, माधोपुर पंचायत के जयनगर के निवासी रामाशंकर राय की बेटी की बरात शुक्रवार को आने वाली है. गुरुवार को मरवा में आने वाले लोगों व शुक्रवार के लिए भोजन की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान एक गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग लगते ही घर के सारे सदस्य भाग खड़े हुए. सूचना पर तुरंत ही दो दमकल वाहन पहुंचे और उनके दो मंजिला भवन पर आग लगी गैस सिलिंडर को बाहर निकाल कर मैदान में फेंका. सिलिंडर के आग पर अगर तुरंत काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है