कचहरी चौक पर गुरुवार दोपहर टोटो चालक एक मंदबुद्धि लड़की को लेकर पहुंचा था. टोटो चालक मो अनशुल ने चौक पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बच्ची की मदद करने की गुहार लगायी. यह देख बच्ची फफक कर रोने लगी और घर नहीं जाने की बात कही. टोटो चालक ने बताया कि उक्त लड़की उनके टोटो पर अजंता टॉकिज के पास सवार हुई थी और स्टेशन जाने की बात कही थी. स्टेशन पहुंचने पर बच्ची ने पैसे नहीं होने की बात कही. इस पर टोटो चालक ने उससे कुछ नहीं कहा. इसके बाद लड़की ने कहा कि अब उसे स्टेशन नहीं जाना है, उसका घर घूरन पीर बाबा चौक पर है. इस पर टोटो चालक ने लड़की की मदद करने के नाम पर उसे लेकर वहां से चला. घंटाघर चौक पर मौजूद ट्रैफिक पोस्ट पर रुक कर पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी, पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें लड़की को लेकर महिला थाना जाने को कहकर पलड़ा झाड़ लिया. इसके बाद टोटो चालक कचहरी चौक पहुंचा था. इधर चौक पर मौजूद धरना प्रदर्शनकारी लड़की की मदद के लिए सामने आये. काफी देर समझाने बुझाने के बाद लड़की शांत हुई. उसने अपने घर की जानकारी दी. इसके बाद उसके परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया गया. थाना में मौजूद 62 एसआइ और एएसआइ रैंक के पदाधिकारियों का स्थानांतरण जिला पुलिस के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त सब इंस्पेक्टर और एएसआइ रैंक के पदाधिकारियों को स्थानांतरण किया गया है. चर्चा है कि थानों में लंबे समय तक जमे 2018 और 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर सहित थाना के अन्य पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. इस बाबत भागलपुर एसएसपी ने सूची जारी की है. स्थानांतरित किये गये पदाधिकारियों में बरारी थाना में प्रतिनियुक्त सूरज भूषण, जोगसर थाना में प्रतिनियुक्त शक्ति पासवान, रंजन कुमार, पिंकू कुमार, कोतवाली थाना में प्रतिनियुक्त राहुल कुमार, ज्योति कुमारी, विद्या सिंह, शेख नईमुद्दीन, बबरगंज में प्रतिनियुक्त राहुल पासवान सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. इधर भागलपुर पुलिस ने गुरुवार को भागलपुर के कुल 41 थानों में महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों की सूची जारी की है. साथ ही उनके साथ उनके संपर्क नंबर को भी साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है