23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड ने जारी किया डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, 30 तक करा सकते आंशिक संशोधन

बोर्ड ने जारी किया डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, 30 तक करा सकते आंशिक संशोधन

-अपने नाम या माता-पिता के नाम में बदलाव नहीं होगा संभव, नाम पूरी तरह से बदलने पर प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा-2025 में शामिल हाेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया है. इस रजिस्ट्रेशन कार्ड में स्टूडेंट्स का नाम, माता-पिता के नाम सहित अन्य आंशिक संशाेधन के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया गया है. स्कूलों के प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है कि अपने यूजर आइडी से डमी कार्ड डाउनलाेड करें. साथ ही स्टूडेंट्स काे इसे उपलब्ध कराएं. रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि स्टूडेंट के नाम और माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन करना हो तो यह संभव नहीं होगा. इसके स्पेलिंग में सुधार किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए जिन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है. उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलाेड करके हस्ताक्षर व मुहर के साथ बच्चाें काे उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चाें काे दाे प्रति में डमी कार्ड दिया जाएगा. संबंधित छात्र-छात्राओं के माेबाइल नंबर पर भी इस संबंध में संदेश भेज दिया गया है. कहा गया है कि वे स्वयं भी चाहें तो वेबसाइट से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलाेड कर सकेंगे. इसमें बच्चों को यह देखना है कि उनके नाम या अभिभावक के नाम व अन्य विवरण में कोई गड़बड़ी तो नहीं है. किसी तरह की त्रुटि दिखने पर वे सुधार करके एक प्रति स्कूल में जमा करेंगे. स्टूडेंट्स या माता-पिता के नाम में केवल स्पेलिंग मिस्टेक सुधार किया जा सकता है. इसके साथ ही फाेटाे, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग व विषय आदि में किसी तरह की त्रुटि हाेने पर उसे सुधारा जाएगा. प्रधानाध्यापकों को यह चेतावनी दी गयी है कि यदि स्टूडेंट् का नाम या उनके माता-पिता का नाम पूरा बदला जाएगा तो संबंधित छात्र का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही संबंधित प्रधानाध्यापकों के खिलाफ बोर्ड की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि अगले वर्ष होने वाली परीक्षा के लिए मैट्रिक में 80 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें