-सदर थाने में गृहस्वामी ने दर्ज करायी प्राथमिकी-श्राद्धकर्म में गये थे घर, चोरों ने कैश व गहने चुराये मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ नगर मोहल्ला में चोरों ने संजय वर्मा के बंद घर को निशाना बनाते हुए पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. वारदात तब हुई जब गृहस्वामी मकान में ताला लगाकर पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के लिए कुढ़नी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव आये हुए थे. पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दरवाजे पर जमी धूल को देखकर चोरों ने अंदाजा लगा लिया कि काफी दिन से घर बंद है. चोर एक लाख 60 हजार नकद व आभूषण पर हाथ साफ किये हैं. थाने में दर्ज प्राथमिकी में संजय वर्मा ने बताया है कि उनका सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इंद्रप्रस्थ नगर में मकान है. वह चार जुलाई की सुबह ताला लगाकर पिता के वार्षिक श्राद्ध के लिए कुढ़नी गये थे. इस बीच सात जुलाई को दिन में एक बजे कुछ लोगों ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर परिजन शाम चार बजे घर पहुंचे. वहां मेन गेट समेत अंदर के सभी कमरों का ताला टूटा था. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. कमरे में पत्नी, मां व भाभी के आभूषण जिसमें सोने की बाली चार सेट, नोज रिंग छह पीस, ढरकस एक, पायल तीन, सिक्का चार, हाथ शंकर एक, अंगूठी, चांदी का नेकलेस एक सेट, चांदी व मोती का हार, 1.60 लाख नकदी व कपड़े चोरी हो गये हैं. चोरों की तस्वीर आसपास के मकान में लगे कैमरे में कैद हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है