-सुबह 4 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया, 1.6 किलोमीटर दौड़ में दिखाया दमखम -बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन व रजिस्ट्रेशन के बाद दर्ज किया गया संपूर्ण डेटा मुजफ्फरपुर. सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर की ओर से हो रही अग्निवीर बहाली के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के अभ्यर्थियों ने जीडी श्रेणी के लिए चक्कर मैदान में दमखम दिखाया. शारीरिक दक्षता परीक्षा में 920 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. सुबह चार बजे से दौड़ शुरू हुई. बारकोड रीडर व बायोमेट्रिक प्रणाली से अभ्यर्थियों का रैली स्थल पर सत्यापन हुआ. रैली स्थल पर बार कोड रीडर से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को स्कैन कर उन्हें बैचिंग एरिया में बैच संख्या आवंटित की गयी. रन वेटिंग एरिया में जाने के बाद, बैच के क्रम संख्या के अनुसार उन्हें 1.6 किलोमीटर दौड़ में शामिल कराया गया. इस पड़ाव को पार करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से वेरिफिकेशन व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण डेटा कम्प्यूटर में दर्ज किया गया. रैली स्थल पर अभ्यर्थियों व उनके तमाम दस्तावेज की सैन्य टीम ने गहनता से जांच की. चिकित्सीय जांच के लिए उम्मीदवारों को हिदायतें दी गयीं. सफल और योग्य उम्मीदवारों को शाम 5 बजे के बाद मेडिकल जांच के लिए स्लिप जारी किया गया. निर्धारित तिथि को सुबह 5.30 बजे से सफल अभ्यर्थियों की सैन्य चिकित्सा अधिकारियों की ओर से मेडिकल जांच की जाएगी. सभी उम्मीदवारों को मेडिकल जांच के लिए मानदंडों के अनुसार तैयार रहने को कहा गया है. अभ्यर्थियों के लिए ठंडा मिनरल वाटर, जूस व बिस्किट समेत अन्य चिकित्सीय सुविधायें रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सहयोग से मुहैया करायी गयीं. शुक्रवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए पश्चिम चंपारण के (बेतिया) के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है