रांची: जेएसएससी (सीजीएल) प्रश्न पत्र लीक प्रकरण के अहम किरदार अमन सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी मुख्यालय-1 डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को बिहार के भोजपुर जिले के आरा से हुई है. पुलिस ने उसके पास से लैपटाॅप, मोबाइल फोन, यूनियन बैंक व एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड जब्त किया है. पुलिस को उसके मोबाइल फोन व लैपटॉप में सीजीएल परीक्षा की आंसर शीट और कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड(प्रवेश पत्र) भी मिले हैं. अमन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में उसकी अहम भूमिका थी. वहीं, इस प्रकरण में बिहार के और दर्जन भर लोग शामिल हैं.
परीक्षा के अगले दिन ही दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी 2024 को राज्य के 735 केंद्रों सीजीएल के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. उसी दिन आयोग को ईमेल के जरिये पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई थी. उधर, अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए जेएसएससी मुख्यालय के समक्ष जमकर हंगामा भी किया था. अगले दिन 29 जनवरी 2024 को जेएसएसी की अधिकारी मधुमिता कुमारी के बयान पर नामकुम थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
नौ लोगों के खिलाफ दायर है चार्जशीट
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच के लिए मुख्यालय-1 डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी थी. जांच के क्रम में पुलिस ने पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सज्जाद इमाम उर्फ मो शमीम और उसके दो पुत्रों शाहनवाज हसन व शहजादा इमाम सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस जून में ही नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है.