16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने जेएसएफसी के गोदाम का किया निरीक्षण, बोरियों में कम अनाज देख मंत्री ने अफसरों को लगायी फटकार, कहा : दोषी बख्शे नहीं जायेंगे

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा गरीबों का अनाज चोरी करने वाले व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई. मंत्री ने वरीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

रांची. खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को कडरू स्थित जेएसएफसी के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनाज के आसपास गंदगी व बोरियों में कम अनाज देख कर मंत्री ने नाराजगी जतायी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि वजन कराने पर कई बोरियों में अनाज की मात्रा कम मिली. इसके लिए जो भी जिम्मेवार और दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

इस दौरान मंत्री ने फोन पर वरीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गरीबों का अनाज चोरी करने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो. उन्होंने कहा कि जनता के अनाज के कण-कण का हिसाब लेंगे.

मंत्री के पहुंचने के बाद आये अफसर, स्टॉक अपडेट नहीं

मंत्री बन्ना गुप्ता जब जेएसएफसी के गोदाम पहुंचे, तो वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद फोन करने पर जेएसएफसी के अधिकारी पहुंचे. इसके बाद मंत्री ने स्टॉक का मिलान करना शुरू किया. इसमें एक माह का डाटा इंट्री अपडेट नहीं मिला. इस पर मंत्री ने पदाधिकारियों को फटकार लगायी.

निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, होगी कार्रवाई

औचक निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने फूड सिक्योरिटी बिल लागू कराया था, ताकि देश में कोई भूखा न रहे. सरकार का अनाज गरीब की थाली तक पहुंचे, यही हमारे नेता राहुल गांधी की सोच है. उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिया कि गरीबों को कभी भूखा न सोना पड़े. निरीक्षण में कई गड़बड़ी मिली है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें