21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rotary Club Ranchi : अपने कार्यों से गहरी छाप छोड़ता है रोटरी क्लब : जस्टिस शिवानंद पाठक

रोटरी क्लब ऑफ रांची का 71वां पदस्थापना समारोह स्थानीय होटल में हुआ. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विनय ढंढानिया और सचिव ललित त्रिपाठी ने नये अध्यक्ष गौरव बागरॉय, सचिव ख्याति मुंजाल, कोषाध्यक्ष भावना तनेजा सहित अन्य पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया.

रोटरी क्लब ऑफ रांची के नये अध्यक्ष बने गौरव बागरॉय रांची. रोटरी क्लब ऑफ रांची का 71वां पदस्थापना समारोह स्थानीय होटल में हुआ. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विनय ढंढानिया और सचिव ललित त्रिपाठी ने नये अध्यक्ष गौरव बागरॉय, सचिव ख्याति मुंजाल, कोषाध्यक्ष भावना तनेजा सहित अन्य पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया. मुख्य अतिथि जस्टिस शिवानंद पाठक ने कहा कि सोसाइटी में रोटरी क्लब अपने कार्यों से गहरी छाप छोड़ता है. क्लब ने अपनी गतिविधियों से हर बार यह साबित किया है. रोटरी की पूरी दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सक्रिय भूमिका रही है. असिस्टेंट गवर्नर दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि तेजी से जटिल बनती दुनिया में रोटरी सबसे मानवीय जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में योगदान कर रहा है. इसके पूर्व कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विनय ढंढानिया और सचिव ललित त्रिपाठी ने वर्ष 2023-24 के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.

पुस्तकालय स्थापना में सहयोग करेगा रोटरी क्लब

नये अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने कहा कि पद की गरिमा बनाये रखते हुए क्लब को बुलंदी पर ले जाने का प्रयास करूंगा. रोटरी क्लब 50 स्कूलों के पुस्तकालय स्थापना में सहयोग करेगा. मौके पर प्रेसिडेंट इलेक्ट अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित त्रिपाठी, क्लब निदेशक मुकेश तनेजा, मनप्रीत सिंह, प्रो. अनंत कुमार, पवन जयसवाल, गिरीश अग्रवाल, लोकेश साहू, राउंड टेबल इंडिया आदि उपस्थित थे. स्वागत आकांक्षा भगत, संचालन हितेश भगत और शाहिद पॉल एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व गवर्नर अजॉय छाबड़ा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें