संवाददाता, पटना
उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा है कि कांवरिया पथ का समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इस संबंध में कांवरिया पथ को बेहतर करने के लिए उन्होंने संबंंधित अधिकारियों को समय पर बालू बिछाने और पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. संबंधित मुख्य अभियंता को कांवरिया पथ का स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता बहाल रखने का उन्होंने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज गंगा घाट से जल लेकर देवघर तक की पैदल यात्रा करते हैं. कच्ची कांवरिया पथ सुल्तानगंज से देवघर तक 110 किमी है, जिसमें लगभग 84 किमी की दूरी बिहार के अंदर आती है.
उपमुख्यमंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा है कि कांवरिया पथ में पांच किमी के वन क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, इस पर ध्यान दिया जाये. उन्होंने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ, सुल्तानगंज से दुम्मा (झारखंड) सीमा तक लगभग लंबाई 84 किमी बिहार के भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में है. कांवरिया पथ में 4.5 मीटर की चौड़ाई और 50 मिलीमीटर की मोटाई में गंगा बालू का बिछाव किया जाता ह. पैदल यात्रा में बालू को ठंडा बनाये रखने के लिए नियमित रूप से जल का छिड़काव किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है