संवाददाता, पटना पद और वेतनमान के आधार पर पटना के गर्दनीबाग में सरकारी आवास मिलेंगे. भवन निर्माण विभाग ने गर्दनीबाग और शास्त्री नगर में नये बनाये गये सरकारी आवासीय परिसरों के विभिन्न श्रेणियों के आवास, फ्लैट और बंगलों का आवंटन कराने के लिए पात्रता तय कर दी है. इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. विभाग द्वारा तय पात्रता के अनुसार गर्दनीबाग में बने बंगले और आवास का आवंटन मंत्री और उनके समकक्ष लोगों को किया जायेगा. गर्दनीबाग आफिसर इंक्लेव ई-टाइप आवास आयोग, बोर्ड अध्यक्ष, अन्य समकक्ष एवं अखिल भारतीय सेवा के पदाधिकारियों को किया जायेगा. इसके साथ ही गर्दनीबाग ऑफिसर इंक्लेव डी और सी टाइप आवास पे लेवल- 9 एवं उच्चतर स्तर के राज्यस्तरीय सीधी नियुक्ति वाले गजेटेड अफसरों को ही आवंटित हो सकेंगे. वहीं गर्दनीबाग में बी-टाइप आवास सचिवालय सहित संलग्न कार्यालयों में काम करने वाले वर्ग तीन के पदाधिकारियों को आवंटित किए जाएंगे. इसके साथ ही ए टाइप आवास सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में कार्यरत पे-लेवल एक से पांच में कार्यरत कर्मचारियों को आवंंटित किए जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है