झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया योजना का निरीक्षण
टुंडी.
झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को टुंडी में निर्माणाधीन दो ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में समिति से विधायक सीपी सिंह, रामचंद्र सिंह, मथुरा प्रसाद महतो के अलावा विभाग के कार्यपालक अभियंता भीखराम भगत, सहायक अभियंता जनार्दन सिंह शामिल थे. लुकैया तथा टेठाटांड़ मेगा जलापूर्ति योजना की धीमी गति देख समिति ने नाराजगी जतायी. एजेंसी प्रतिनिधि ने समिति को बताया कि ठेठाटांड़ जलापूर्ति योजना से टुंडी के 98 गांवों में सप्लाई पानी पहुंचाना था, लेकिन अब तक 62 गांवों में ही जलापूर्ति बहाल हो सकी है. अब भी 36 गांवों में काम चल रहा है. समिति ने दो माह के अंदर दोनों योजनाओं का काम पूरा कर चालू करने व हैंड ओवर करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि दोनों योजनाओं में लेट-लतीफी का मामला विधायक मथुरा महतो ने विधानसभा में उठाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है