19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारपुर के एक निजी अस्पताल पर आठ लाख रुपये का जुर्माना

वेस्ट बंगाल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन ने दक्षिण 24 जिले के सोनारपुर में बैद्यपाड़ा रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

संवाददाता, कोलकाता.

वेस्ट बंगाल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन ने दक्षिण 24 जिले के सोनारपुर में बैद्यपाड़ा रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि से पांच लाख रुपये मरीज के नाम पर फिक्स डिपॉजिट कराने और शेष तीन राख रुपये को 10 किस्तों में भुगतान किये जाने का निर्देश दिया गया है.

वेस्ट बंगाल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन एवं पूर्व जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने गुरुवार को बताया कि रीमा घोष (3) की हाथ की हड़्डी की चिकित्सा के लिए सोनारपुर के एटलस हेल्थ प्वाइंट में ले जाया गया. जहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ गौरव नस्कर ने बच्ची की सिंथेटिक प्लास्टर किया. शाम 7.30 बजे बच्ची की प्लास्टर की गयी थी. पर प्लास्टर किये जाने के बाद से वह दर्द में थी. रातभर सो नहीं पायी थी. उस रात वह अस्पताल में ही थी.

इस दौरान अस्पताल के दो रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसरों ने बच्ची को देखा. इसके बाद दोनों चिकित्सकों ने कई बार डॉ गौरव नस्कर को फोन किया. अस्पताल की ओर से भी डॉ नस्कर को फोन किया गया था, पर डॉ नस्कर के साथ अस्पताल या उक्त दोनों चिकित्सकों की बात नहीं हो सकी थी. प्लास्टर किये जाने के 24 घंटे बाद शाम को 5.30 बजे चिकित्सक अस्पताल पहुंचा और प्लास्टर को काटा. पर तब तक हाथ में गैंगरीन हो गया था. हाथ के कुछ मसल भी नष्ट हो रहे थे. अभिभावक शिशु को अपोलो चेन्नई ले गये. जहां उसकी सर्जरी की गयी. अब बच्ची स्वस्थ है, पर उसके हाथ पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. चेयरमैन ने बताया कि सुनवाई के दौरान विशेषज्ञ के तौर एसएसकेएम (पीजी) के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ मुकुल भट्टाचार्य भी थे.

उनकी राय थी कि तीन साल के शिशु का सिंथेटिक सर्जरी करना ही गलत निर्णय था. चेयरमैन एवं पूर्व जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने बताया कि एक तो 24 घंटे के बाद चिकित्सक ने बच्चे की दोबारा चिकित्सा की. वहीं अगर समय रहते ही बच्ची की प्लास्टर काट दी गयी होती तो उसके हाथ के मसल को नुकसान नहीं पहुंचता. श्री बनर्जी ने बताया कि इस मामले में हमें चिकित्सक व अस्पताल दोनों की लापरवाही देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें