रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. नियुक्ति पत्र का वितरण रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में दोपहर 12:30 बजे से होगा. कार्यक्रम में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम भी शामिल होंगे. पहले यह कार्यक्रम में 3 जुलाई को प्रस्तावित था लेकिन विधायक दल की बैठक की वजह कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था. तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन के द्वारा यह नियुक्ति पत्र दिया जाना था.
साल 2022 में शुरू हुई थी नियुक्ति प्रक्रिया
झारखंड में साल 2022 में 3120 पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी. इनमें से पहले चरण में लगभग 1000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने यह नियुक्ति पत्र दिया था. चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हो गयी है. शुक्रवार को 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.
अभ्यर्थियों ने की है व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत भी अभ्यर्थियों ने की है. वे इस मामले को लेकर आंदोलनरत हैं. भाजपा ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. दरअसल अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक ही परीक्षा केंद्र से 80 प्रतिशत लोग पास हुए हैं. वे जांच पूरी होने तक नियुक्ति पत्र वितरण न करने की गुहार लगा रहे हैं. अभ्यर्थियों का एक खेमा राजभवन के पास लंबे समय तक प्रदर्शन भी कर रहे थे.