22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Tips: कार की माइलेज को बढ़ाना है तो अपनाएं ये 5 टिप्स, कम तेल लंबी दूरी करेंगे तय

कार का माइलेज कम होने की सबसे बड़ी वजह गलत स्पीड में ड्राइविंग करना है. ट्रैफिक से भरी सड़क पर आप कम स्पीड में ड्राइव करते हैं जिससे माइलेज कम मिलती है.

Car Tips: अक्सर कार चलाने वालों को कार की माइलेज से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच एक सही माइलेज देने वाली कार का ना होना बेहद गंभीर समस्या है और आज इसी समस्या का समाधान हम पांच पॉइंट्स में ढूँढेंगे, जिसके फॉलो करने से आपकी भी कार अच्छा माइलेज देने लगेगी

बार-बार ब्रेक दबाने से बचें

माइलेज चाहिए तो बार-बार ब्रेक दबाने से बचें. इसका सबसे बेहतर तरीका है कि सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर चलें. सामने स्पीड ब्रेकर या अवरोध दिखने के पहले ही स्पीड कम कर लें ताकि ब्रेक कम दबाना पड़े.

सही गियर पर चलाएं कार

अगर कार को सही गियर पर चलाया जाए तो कार जबरदस्त माइलेज देती है. साथ ही गियरबॉक्स में गड़बड़ी आने का झंझट भी कम होता है. अगर कार हाई स्पीड में लो गियर या कम स्पीड में ऊंचे गियर पर चलती है तो उससे कार के इंजन पर दबाव बढ़ता है माइलेज कम हो जाती है. इसलिए कार को हमेशा सही गियर पर चलना चाहिए.

सही स्पीड में चलाएं कार

कार का माइलेज कम होने की सबसे बड़ी वजह गलत स्पीड में ड्राइविंग करना है. ट्रैफिक से भरी सड़क पर आप कम स्पीड में ड्राइव करते हैं जिससे माइलेज कम मिलती है. लेकिन अगर आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो कार की स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रखने में अच्छी माइलेज मिलती है.

क्रूज कंट्रोल का करें इस्तेमाल

गाड़ियों में काफी लंबे समय से क्रूज कंट्रोल फीचर आ रहा है. इस फीचर से आप स्पीड को सेट करके गाड़ी चला सकते हैं. हाईवे और खुली सड़कों पर आप क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे माइलेज अच्छा मिलेगा.

आराम से बढ़ाएं स्पीड

कार की स्पीड को बार-बार अचानक कम या ज्यादा न करें. अचानक स्पीड कम या ज्यादा करने से कार अच्छा माइलेज नहीं देती. गाड़ी को एक ही लेन में बनाए रखें, इससे स्पीड बनी रहेगी. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज 10-15% तक बढ़ा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें