Gold Rate in Jharkhand: झारखंड राज्य जहां अपनी सादगी और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है वहा के लोग शादियों और धनतेरस जैसे धार्मिक त्योहारों पर आभूषणों में सोने का निवेश करना पसंद करते हैं. वहीं झारखंड में सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. यहाँ की ज़्यादातर महिलाएं अपने सोने के आभूषणों को दिखाना पसंद करती हैं. परंतु सोने व चांदी की कीमत दिन- प्रतिदिन बढ़ती जाती है.
सोने में निवेश करना क्यों है लाभदायक
झारखंड के ज्यादातर लोग गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं. गोल्ड में निवेश करने पर कई तरह के फायदे मिलते हैं. अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो आप कई अलग तरीकों से निवेश करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. गोल्ड में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. जरूरत पड़ने पर आप लोन भी ले सकते हैं. अगर पिछले 5 वर्षों की बात करें, तो सोना 31 हजार रुपये से 68 हजार रुपये के पार चला गया है. गोल्ड ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है.
शेयर बाजार गिरने पर बंपर मुनाफा देता है गोल्ड
विशेषज्ञों का मानना है की शेयर बाजार में निवेश करना खतरों से भरा हुआ है. इसलिए झारखंड के लोग सोने में निवेश को बचत का बेहतर विकल्प मानते हैं. यही वजह है कि लोग सोने में ज्यादा से ज्यादा निवेश करते हैं. बाजार में जब गिरावट आती है, तो सोने के भाव बढ़ जाते हैं. छोटे निवेशकों को उस समय बड़ा झटका लगता है, जब बाजार में बड़ी गिरावट आती है. इधर, इन दिनों सोने की कीमतें लगातार चढ़ रहीं हैं. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सोना में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं.
गोल्ड में निवेश करने के हैं कई तरीके
फिजिकल गोल्ड : फिजिकल गोल्ड वो सोना होता है, जिसे हम छू सकते हैं और महसूस कर सकते हैं. जैसे कि आभूषण, सिक्के और छड़ें (बार) आदि.
गोल्ड मार्केट ट्रेड : गोल्ड स्टॉक का कारोबार ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) और स्पॉट कॉन्ट्रैक्ट्स में किया जाता है. यह सोने का व्यापार करने का एक आम तरीका है, जिसमें लोग अप्रत्यक्ष रूप से सोने की खरीद करते हैं. हालांकि, पिछले दो वर्षों में ईटीएफ की मांग में लगातार गिरावट देखी गई है.
डिजिटल गोल्ड : यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खरीदा गया सोना है. डिजिटल गोल्ड एक नई वैश्विक स्वर्ण मुद्रा प्रणाली है, जिसमें लेन-देन की दर पर कोई हेर-फेर या बदलाव नहीं होता है. यह निवेशकों को दुनिया में कहीं भी बिना किसी डर और बिना इसे छुए आसानी से शुद्ध सोना खरीदने, बेचने या उसका व्यापार करने की अनुमति देता है.
रांची में गोल्ड का भाव प्रति 10 ग्राम 68200 रुपए
आप किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. यदि आपको फिजिकल गोल्ड की आवश्यकता है, तो आप सोने के सिक्कों या बार के रूप में घर पर डिलीवरी का अनुरोध कर सकते हैं. झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को सोने का भाव 69,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. शुक्रवार 12 जुलाई को गोल्ड का भाव 68,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इस तरह एक दिन में सोना 900 रुपए महंगा हो गया.
रांची में क्या है सोने की कीमत?
रांची में सोने का मूल्य 13 जुलाई को 69100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. एक दिन पहले इसकी कीमत 68200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. एक दिन में सोने की कीमत में 900 रुपए की वृद्धि हो गई.
गोल्ड में निवेश करना क्यों है फायदेमंद?
शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव आता रहता है. कई बार मार्केट पूरी तरह से टूट जाता है. हालांकि, जब बाजार चढ़ता है, तो उसकी रफ्तार बहुत कम होती है. लेकिन, सोने के भाव में उतनी तेजी या उतनी नरमी नहीं आती. हालांकि, लंबे अरसे के बाद सोने की कीमत में वृद्धि ही होती है. देखा गया है कि कई बार शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न गोल्ड में मिलता है. इसलिए गोल्ड में निवेश करना हमेशा फायदेमंद होता है.
Also Read
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.