गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क के हाथसारा स्थित शंकर चौक में आरएसएस कार्यकर्ता रहे स्व शंकर प्रसाद दे की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को मनायी गयी.विभिन्न गांवो से पहुंचे प्रबुद्धजनों ने स्व दे की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दिवंगत की याद में एक मिनट का मौन धारण किया, उनकी याद में एक ट्रस्ट बनाने और एक आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि शंकर दे एक मृदुभाषी, मिलनसार और निर्भीक सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनमें सच बोलने की हिम्मत थी,उन्होंने कभी गलत का साथ नहीं दिया था. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानरंजन सिन्हा, महादेव कुम्भकार, बासुदेव कुमार, संतलाल बाबा, चिंतामणि दे, वीरेन्द्र भंडारी, अजय कुमार सिंह, रोबिन दे, अजीत मिश्रा, भीमलाल भंडारी, मनोज महतो, काजल कुमार, इंतिखाब अंसारी, मनोज भंडारी, खूबलाल मंडल आदि थे. संचालन बिपिन दां ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्व दे के भतीजे परिमल दे ने किया. सनद रहे कि स्व दे की पिछले साल हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है