जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिला मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू के नेतृत्व में पोटका के विधायक संजीव सरदार से उनके आवासीय कार्यालय में मिला. मुखिया संघ ने उन्हें नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि रेल एरिया एवं हाउसिंग कॉलोनी में पंचायत का विकास कार्य रोक दिया गया है. विकास कार्य ठप होने की वजह से क्षेत्र के लोग परेशान हैं, इसलिए मामले अविलंब उचित पहल कर समस्या का समाधान निकाला जाये. साथ ही पंचायत स्तर के सभी कार्य को पंचायत सचिवालय से ही संचालित करना सुनिश्चित किया जाये.मुखिया के माध्यम पेंशन के आवेदन की स्वीकृति जल्द हो
मुखिया के माध्यम से पूर्व में पेंशन के कई आवेदन को जमा कराया गया है, उसे अविलंब स्वीकृति प्रदान किया जाये. वहीं मुखिया संघ ने बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना की धीमी गति से चल रहे निर्माण में तेजी लाने की मांग की है. विधायक संजीव सरदार ने उनकी मांगों को जिला प्रशासन के सामने उठाने की बात कही है, ताकि उनकी मांगों को जल्द धरातल पर उतारा जा सके. प्रतिनिधिमंडल में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, मायावती टुडू, सुनील किस्कू, सरस्वती टुडू, कान्हू मुर्मू, मनोज मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है