21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के हित के लिए शोध की आवश्यकता : प्रो राजनाथ

विजन फॉर विकसित भारत विषयक संगोष्ठी का कुलपति ने किया उदघाटन

– पूर्णिया विवि में विजन फॉर विकसित भारत विषयक संगोष्ठी का कुलपति ने किया उदघाटन पूर्णिया. पूर्णिया विवि में विजन फॉर विकसित भारत विषयक संगोष्ठी में कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने कहा कि शिक्षा में शोध संस्थान का महत्व होता है. शोध पुस्तकालयों की शोभा बढ़ाने या महज डिग्री पाने के बजाय समाज के हित के लिए होनी चाहिए. भारतीय शिक्षण मंडल के क्षेत्र संयोजक हिमांशु कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा निति में निहित परिणामों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को शिक्षण पद्धति में बदलाव करने पर बल दिया. उत्तर बिहार प्रान्त अध्यक्ष अजित कुमार ने विकसित भारत की संकल्पना को साकार बनाने के लिए युवा सहित प्रत्येक भारतीय के योगदान को रेखांकित किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने कहा कि विकसित भारत की दिशा में दृष्टिकोण को व्यापक करने की जरूरत है. मंच संचालन डॉ. सुमन सागर ने किया. इस मौके पर पोस्टर का भी विमा किया गया. कार्यक्रम में डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्र , उपकुलसचिव प्रो. पटवारी यादव, नवीन तिवारी, डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रदीप झा, प्रो. रामदयाल पासवान, प्रो. अशोक पाठक, प्रो. रीता सिन्हा, प्रो. के. डी. पोद्दार, प्रो. तुहिना विजय, प्रो. संतोष कुमार सिह, डॉ. नवनीत, प्रो. प्रकाश रंजन दीन, प्रो. किसलय किशोर, डॉ. प्रेनिका वर्मा, प्रो. वंदना भारती, प्रो. प्रीति, डॉ. पुरंदर दास, प्रो. ऋचा ज्योत्सना, शोधार्थी अमित, कृति, प्रीति, आकांक्षा, डोली, मानसी भगत आदि मौजूद रहे. फोटो. 12 पूर्णिया 5- पूर्णिया विवि में पोस्टर का विमोचन करते कुलपति प्रो.राजनाथ यादव एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें