BIT Mesra Foundation Day: रांची-बीआईटी (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान) मेसरा का 70वां स्थापना दिवस 14 और 15 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल और बीआईटी मेसरा के चांसलर सीपी राधाकृष्णन शिरकत करेंगे. उद्घाटन सत्र में सम्मानित अतिथि के रूप में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रोफेसर डॉ सुकुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे. एलुमनी और इंटरनेशनल रिलेशन की डीन प्रो डॉ श्रद्धा शिवानी, एलुमनी और इंटरनेशनल रिलेशन के एसोसिएट डीन डॉ विशाल शाह और मीडिया सेल के को-ऑर्डिनेटर मृणाल पाठक ने शुक्रवार को बीआईटी लालपुर के एक्सटेंशन सेंटर में ये जानकारी दी.
उद्घाटन सत्र में गिनाएंगे संस्थान की उपलब्धियां
बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस पर उद्घाटन सत्र में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष सीके बिड़ला, बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ इंद्रनील मन्ना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ संदीप दत्ता और पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ श्रद्धा शिवानी शामिल होंगे. वे संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे.
स्थापना दिवस स्मारिका होगी जारी
बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस पर प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती छात्रों और प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके साथ ही संस्थान के समृद्ध इतिहास को रेखांकित करती स्थापना दिवस स्मारिका जारी की जाएगी. संस्थान अपनी नई वेबसाइट का अनावरण करेगा.
उद्घाटन सत्र के बाद अनुसंधान एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
उद्घाटन सत्र के बाद अनुसंधान एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा. इसमें संस्थान के संकाय और छात्रों द्वारा अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में बीआईटी मेसरा के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी, जो अनुसंधान के केंद्र के रूप में संस्थान की भूमिका पर जोर देगी.
अनुसंधान संगोष्ठी के उद्घाटन करेंगे प्रोफेसर डॉ सुकुमार मिश्रा
प्रोफेसर डॉ सुकुमार मिश्रा द्वारा अनुसंधान संगोष्ठी के उद्घाटन के साथ समारोह जारी रहेगा. यह संगोष्ठी अकादमिक आदान-प्रदान और विकास के लिए एक सहयोगात्मक माहौल को बढ़ावा देगी. बीआईटी मेसरा में 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा.