25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के फिल्म मेकर अजय सिंह को दिए 62 लाख रुपये, कोर्ट में हुआ था समझौता

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के फिल्म मेकर अजय सिंह को 62 लाख रुपये दे दिए है. इससे पहले अमीषा ने एक करोड़ 51 लाख का भुगतान कर दिया था. अब अमीषा को सिर्फ 62 लाख रुपये और देने हैं.

रांची : अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस मामले में शुक्रवार को चौथी किश्त शिकायकर्ता अजय सिंह को दे दी है. अमीषा पटेल की ओर से 62 लाख का सेल्फ चेक अजय सिंह को दिया गया. अमीषा पटेल ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान बकाया राशि देने के लिए दूसरे पक्ष से समझौता कर लिया था.

अमीषा ने पहले ही दे दिए थे 1 करोड़ 51 लाख रुपये

अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता अजय सिंह से समझौते के आधार पर दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपए देने की बात कही थी. पहली बार अमीषा ने एक करोड़ 51 लाख रुपए का चेक दिया था. इसके बाद इस बार 62 लाख का चेक दिया है. शिकायत कर्ता अजय सिंह ने बताया कि अमीषा को 62 लाख रुपए और देने हैं. अमीषा पटेल ने अजय सिंह को दो करोड़ पचहतर लाख रुपए की राशि के भुगतान के लिए अलग-अलग तारीख के पांच चेक दिए हैं.

क्या है मामला

बता दें कि देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह से ढ़ाई करोड़ रुपए लिये थे और पैसा वापस मांगने पर इस राशि को अमीषा पटेल ने वापस नहीं किया था. पैसा मांगने पर अमीषा ने दो चेक शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को दिया था, जो बाउंस हो गया था. इसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ साल 2018 में धोखधड़ी और चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था. न्ययायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत इस मामले में सुनवाई चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि 62 लाख रुपये की दो किस्त में बची राशि दी जाएगी.

Also Read : अमीषा पटेल का चेक बाउंस केस राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजा गया, नौ मार्च को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के लिए हाजिर होने का आदेश

Also Read : Ameesha Patel: अभिनेत्री अमीषा पटेल का धोखाधड़ी मामले में हुआ समझौता, सुप्रीम कोर्ट की विशेष लोक अदालत में होगा निबटारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें