21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला एनक्यूएएस का नेशनल सर्टिफिकेट : सिविल सर्जन

संग्रामपुर कहूआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 95.53% स्कोर

– संग्रामपुर कहूआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 95.53% स्कोर

– बरियारपुर के कल्याणपुर करहरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने भी 82.22% स्कोर किया हासिल

मुंगेर. मुंगेर के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का नेशनल सर्टिफिकेट हासिल किया है. यह जानकारी शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने दी. इसमें संग्रामपुर प्रखंड स्थित एचडब्लूसी कहुआ और बरियारपुर प्रखंड स्थित एचडब्लूसी करहरिया शामिल है.

सिविल सर्जन ने बताया कि संग्रामपुर प्रखंड स्थित कहुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 95.53% स्कोर के साथ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का राष्ट्रीय प्रमाण पत्र मिला है. जहां 15 मई को एनक्यूएएस कि नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा 8 कंसर्न एरिया के अंतर्गत 7 मैंडेटरी सर्विसेज का असेसमेंट किया गया था. जबकि बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर करहरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने भी 82.22% स्कोर के साथ एनक्यूएएस का नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त किया है. जहां 16 मई को नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा 8 कंसर्न एरिया के अंतर्गत 7 मैंडेटरी सर्विसेज का असेसमेंट किया गया था. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाएं नेशनल क्वालिटी असेसमेंट स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के अनुरूप है अथवा नहीं इसकी जांच के लिए एनक्यूएएस कि स्टेट और नेशनल टीम के द्वारा विभिन्न पहलुओं पर असेसमेंट किया जाता है. दोनों स्वास्थ्य संस्थान द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ एनक्यूएएस का दोनों स्टेट और नेशनल सर्टिफिकेट को हासिल किया है. वहीं सरकार से इन दोनों स्वास्थ्य संस्थानों में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी.

पहले मिल चुका है स्टेट सर्टिफिकेट

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि कल्याणपुर करहरिया और कहुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त करना पूरे मुंगेर जिला के लिए गौरव का विषय है. एनक्यूएएस के स्टेट असेसमेंट में कल्याणपुर करहरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने 83% और कहुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने 77% का स्कोर प्राप्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें