13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिक कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चालक की मौत

नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप एनएच 80 पर ई-रिक्शा में इलेक्ट्रिक कार ने सामने से टक्कर मार दी.

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप एनएच 80 पर ई-रिक्शा में इलेक्ट्रिक कार ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे हुए हादसे में मानुचक निवासी राधे कृष्ण पासवान का 52 वर्षीय पुत्र सह ई-रिक्शा चालक राम विजय पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप शव को एनएच 80 पर रखकर सड़क को अपराह्न तीन बजे से जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीण मृतक के परिजनों को अविलंब सरकारी सहायता दिये जाने की मांग कर रहे थे. जाम लगभग साढ़े पांच बजे तक लगा रहा. पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना की राशि नकद भुगतान किये जाने पर जाम को हटाया जा सका. हादसे में सात अन्य लोग भी जख्मी हो गये. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा एवं निजी क्लीनिक जगदंबा सेवा सदन में किया गया.

ये लोग हुए घायल

हादसे में ई-रिक्शा पर सवार मानुचक गांव के सेठ साव की पत्नी खुशबू देवी, आदुपुर गांव के उदय कुमार की पुत्री 16 वर्षीय प्रीति कुमारी, आदुपुर गांव के ही राजीव रंजन की 16 वर्षीय पुत्री स्मृति कुमारी, खेमतरनी स्थान गांव के संदीप कुमार के 16 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी, मनोचक गांव के उपेंद्र साव की पत्नी 60 वर्षीय तेतरी देवी, बेगूसराय जिले के शाम्हो निवासी विनोद महतो की 15 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी तथा लखीसराय गोसाईं टोला निवासी जन्थ सहनी का 25 वर्षीय पुत्र दुक्खन सहनी जख्मी हो गये. आभा कुमारी एवं तेतरी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया.

कैसे हुआ हादसा

ग्रामीणों ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार छात्राएं एवं अन्य लोग सूर्यगढ़ा से अपने घर लौट रहे थे. मानुचक गांव के समीप ई-रिक्शा का चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर यात्री उतार रहा था. तभी लखीसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दिया. हादसे के बाद ई-रिक्शा एवं कार खंता में पलट गये. सूर्यगढ़ा थाना की डायल 112 पुलिस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. ई-रिक्शा चालक राम विजय पासवान को भी इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लिनिक जगदंबा सेवा सदन लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं एसआइ मो. आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास करते दिखे. लगभग ढाई घंटे के जाम के बाद पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को राशि दिये जाने के बाद जाम को हटाया गया. जिसके बाद एनएच 80 पर परिचालन बहाल हो सका.

एनएच 80 पर दोनों ओर तीन किलोमीटर लगा लंबा जाम

मानुचक गांवके समीप एनएच 80 पर कार की ई-रिक्शा से हुई टक्कर में ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद घटनास्थल के दोनों ओर अपराह्न तीन बजे से 5:30 बजे तक ढाई घंटा लगभग तीन किलोमीटर लंबा जाम लग रहा. इस दौरान एनएच 80 पर यातायात पुरी तरह ठप हो गया. जाम के कारण लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर आवागमन को मजबूर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें