15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ के बाद होगा विश्वविद्यालय स्तर पर सेंट्रल काउंसिल का चुनाव

- कॉलेज स्तर पर निर्वाचित छात्र संघ प्रतिनिधि वोट कर चुनेंगे सेंट्रल काउंसिल के सदस्य

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में पहली बार 8 अगस्त को छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय स्तर

– कॉलेज स्तर पर निर्वाचित छात्र संघ प्रतिनिधि वोट कर चुनेंगे सेंट्रल काउंसिल के सदस्य

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में पहली बार 8 अगस्त को छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेजों के छात्र संघ के प्रतिनिधित्व को लेकर सेंट्रल काउंसिल के लिए चुनाव होगा. जिसमें कॉलेज स्तर पर निर्वाचित छात्र संघ के सदस्य वोट कर विश्वविद्यालय छात्र संघ सेंट्रल काउंसिल के लिये सदस्यों का निर्वाचन करेंगे. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव के बाद अधिसूचना जारी की जायेगी.

8 जुलाई को होना है कॉलेज स्तर के लिये छात्र संघ चुनाव

बता दें कि एमयू द्वारा 8 अगस्त को छात्र संघ चुनाव के लिये चुनाव होगा. जिसमें कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थी वोट कर कॉलेज स्तर पर छात्र संघ के सदस्यों का चुनाव करेंगे. इसमें विद्यार्थी अपने वोट से कॉलेजों के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव करेंगे. जबकि प्रत्येक एक हजार विद्यार्थियों पर एक कॉलेज प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. हलांकि जिन कॉलेजों में 2 या 3 हजार विद्यार्थी होंगे. वहां विश्वविद्यालय को कॉलेज स्तर पर 2 या 3 कॉलेज प्रतिनिधियों के लिए चुनाव कराना होगा.

छात्र संघ चुनाव के बाद होगा सेंट्रल काउंसिल के लिये चुनाव

बताया गया कि छात्र संघ चुनाव के दौरान विद्यार्थी कॉलेज स्तर पर अपने लिये छात्र संघ प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. जबकि छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संघ प्रतिनिधित्व के लिये सेंट्रल काउंसिल का चुनाव होगा. जिसमें कॉलेज स्तर पर निर्वाचित छात्र संघ के सदस्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव के बाद अधिसूचना जारी की जायेगी. हलांकि सेंट्रल काउंसिल चुनाव के लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

कहते हैं डीएसडब्लू

डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जबकि छात्र संघ चुनाव के बाद ही छात्र संघ प्रतिनिधित्व को लेकर सेंट्रल काउंसलि का चुनाव कराया जायेगा. जिसमें कॉलेज स्तर पर निर्वाचित छात्र संघ सदस्य वोट करेंगे. चुनाव के बाद इसके लिये अधिसूचना जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें