15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम श्री विद्यालय को लीडर विद्यालय के रूप में करें विकसित

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में आयोजित पांच दिवसीय (द्वितीय बैच) पीएम श्री विद्यालय प्रशिक्षण शुक्रवार को समापन हुआ.

जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में आयोजित पांच दिवसीय (द्वितीय बैच) पीएम श्री विद्यालय प्रशिक्षण शुक्रवार को समापन हुआ. अंतिम दिन विद्यालय में इन्वेंशन और इनोवेशन को कैसे बढ़ावा दिया जाय, डिजिटल लर्निंग और ऑनलाइन के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट सेफ्टी के बारे में छात्र-छात्राओं को कैसे जागरूक करेंगे, कैसे छात्र-छात्राएं सुरक्षित रहेंगे, मोबाइल जैसे उपकरणों का सही इस्तेमाल और छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान शिक्षकों द्वारा कैसे रखा जायेगा इन सबों पर विशेष जोर देते हुए छात्रों के रोजगार, व्यावसायिक शिक्षा एवं व्यवसाय चयन के लिए विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गयी. पीएम श्री विद्यालय के लिए निर्धारित नौ माड्यूल पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यालय में लागू करने का आग्रह किया गया. एडीपीओ संजय कापरी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालय आपके लिए सौभाग्य और चुनौती दोनों ही है. सौभाग्य इसलिए कि जिले में इतने सारे विद्यालय होने के बावजूद भी आपके विद्यालय का चयन किया गया. चुनौती यह है कि आपको जिले का रोल मॉडल के रूप में विद्यालय को विकसित करना है. ताकि अन्य विद्यालयों पर आपके विद्यालय का प्रभाव पड़े. कहा कि पीएम श्री विद्यालय एक लीडर विद्यालय के रूप में विकसित हो.शिक्षकों ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि हमें जो प्रशिक्षण मिला उसमें बहुत कुछ सीखने को मिला. विद्यालय को लीडर स्कूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. डायट में गठित इको क्लब के माध्यम से प्रतिभागी, संकाय सदस्य, एडीपीओ, प्रभारी प्राचार्य ने डायट परिसर में 50 पौधे लगाये. प्रशिक्षक अनिमेष मंडल व तैयब अंसारी ने प्रार्थना सभा, चेतना सत्र, माई स्कूल माई प्राइड गतिविधियों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. समापन सत्र का संचालन संस्थान के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर संकाय सदस्य कृष्णानंद, भानुप्रिया दत्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें