दुमका नगर. सदर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय परिसर स्थित जनरेटर की बैटरी की चोरी होने का मामला सामने आया है. प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मकसूद आलम ने नगर थाना में आवेदन देकर बैटरी चोरी की सूचना दी है. प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की शाम को कार्यालय बंद कर दिया गया. शुक्रवार को कार्यालय खोलने के बाद जनरेटर चलाने के लिए कक्ष का ताला खोला तो बैटरी गायब पाया. खोजबीन के दौरान जेनरेटर कक्ष के एक साइड का दीवार टूटा पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है