380 अधिवक्ता सदस्य करेंगे मतदान
22 जुलाई को होगा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान: चुनाव प्रभारीफोटो:43- जानकारी देते चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा.प्रतिनिधि, अररिया
2024-26 सत्र के लिए जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर 12 जुलाई शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों पर कुल 31 अधिवक्ता सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इनके भाग्य का फैसला 380 अधिवक्ता सदस्य करेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए एनडीपीएस के स्पेशल पीपी अधिवक्ता सह चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि स्क्रूटनी की तिथि 15 जुलाई व नाम वापसी की तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई है. वही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की तिथि 22 जुलाई मुकर्रर की गयी है. अधिवक्ता सह चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष के एक पद के लिए 03 उम्मीदवार क्रमशः कलानंद यादव, अशोक कुमार पांडेय अशोक कुमार शर्मा उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 06 उम्मीदवार क्रमशः मो अयाज उद्दीन, द्विजिंदर कुमार गुप्ता, कृपानंद मंडल, अरुण कुमार वर्मा, जयप्रकाश सिंह, राज कुमार पासवान सचिव के एक पद के लिए 07 उम्मीदवार क्रमशः दिनेश प्रसाद सिंह, काशीनाथ विश्वास, कामाख्या प्रसाद यादव, किशोर कुमार दास, मो कलीम अख्तर, चंद्रशेखर झा व मो साबिर आलम संयुक्त सचिव के एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार श्रवण कुमार झा, असिस्टेंट सचिव के एक पद के लिए 04 उम्मीदवार क्रमशः अभय कुमार, दिनेश प्रसाद भगत, प्रद्युम्न कुमार व मो इस्माईल अंकेक्षक के एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार दिनेश कुमार सिंह-02 सहित कार्यकारिणी के सात पदों के लिए 09 उम्मीदवार क्रमशः पंकज कुमार यादव, आशीष कुमार धर, मो शमीम अनवर, एलपी नायक, दिनेश कुमार भगत, प्रद्युम्न कुमार, संगीता कुमारी-02, ओमप्रकाश गुप्ता व सीतेश कुमार सिन्हा शामिल हैं. चुनाव प्रभारी ने बताया कि संयुक्त सचिव के एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारी करने वाले अधिवक्ता श्रवण कुमार झा व अंकेक्षक के एक पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारी करने वाले अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह-02 को निर्विरोध चुने जाने की बात से भी अब इंकार नहीं किया जा सकता है. बताया गया कि वैसे तो विभिन्न पदों के लिये 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुये हैं, लेकिन स्क्रूटनी व नाम वापसी होने पर प्रत्याशियों की संख्या घट भी सकता है.———————-
सीए फाइनल परीक्षा में मनीष सफल
फोटो:42- मनीष को केक काटकर खिलाती मां.
भरगामा. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की ओर से घोषित का फाइनल परीक्षा में भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार के मनीष भगत के पास होने की खबर मिलते ही परिवार सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी. सीए फाइनल की परीक्षा में पास होने की खबर सुनते ही माता गीता देवी पिता रामविलास भगत ने बताया कि फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुत्र मनीष ने गांव ही नहीं पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया है. इस उपलब्धि पर मेरे पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है. मनीष के बडे भाई शंकर भगत, छोटे भाई सूरज भगत व्यापार से जुडे हैं. जबकि माता गीता देवी कुशल गृहिणी है वहीं पिता रामविलास भगत पुत्र के कार्य में सहयोग करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है