22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE 2025 Exam Date: जारी हुआ गेट परीक्षा डेट, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

GATE 2025 Exam Date: आईआईटी रुड़की के द्वारा गेट परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है.उम्मीदवार गेट परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर चेक कर सकते है.

GATE 2025 Exam Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 परीक्षा तिथि आज, 12 जुलाई, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा फरवरी महीने में 1, 2, 15 और 16, 2025 को आयोजित की जाएगी, उम्मीदवार गेट 2025 से संबंधित अधिक अपडेट्स और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

GATE 2025 Exam Date: क्यों आयोजित होती है गेट परीक्षा

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग भारत की एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की इंजीनियरिंग, टेक्नालॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज में विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों की समझ का आकलन करती है इसके द्वारा विभिन्न मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ ही कुछ पब्लिक सेक्टर में उपलब्ध भर्ती के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़े: CUET UG Result 2024: जल्द जारी होंगे सीयूईटी स्नातक परीक्षा के परिणाम, चीफ ने दी जानकारी

GATE 2025 Exam Date: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वे उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में पढ़ रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी/आर्किटेक्चर/साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में कोई सरकार अप्रूव्ड डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे गेट 2025 में उपस्थित होने के लिए एलिजिबल है.

गेट परीक्षा सीबीटी मोड में होगी आयोजित

आईआईटी रूड़की इस बार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. गेट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. गेट परीक्षा 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)मोड में आयोजित की जाएगी, और इसमें कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी में होगा.उम्मीदवारों के पास विकल्प के तौर पर दो पेपर संयोजनों में से एक या दो टेस्ट पेपर देने का विकल्प होगा.जैसा कि प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, उम्मीदवारों द्वारा गेट 2025 में प्राप्त अंक परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए वैध रहेंगे.

आईआईटी रुड़की कर रही है गेट परीक्षा 2025 का आयोजन

आईआईटी रूड़की गेट 2025 का आयोजन कर रही है. गेट को संयुक्त रूप से आईआईएससी और सात आईआईटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की शामिल हैं.

यह भी पढ़े: NEST Result 2024 Announced: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट परिणाम हुआ जारी, यहां से करें चेक

यह भी पढ़े: World Paper Bag Day 2024 पर जानें सबसे पहले किस शहर में लगा था प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें