23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाएं त्योहार : एसडीएम

इस बार मुहर्रम के त्योहार को भाईचारे और मिल्लत के साथ मनाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहती. इसको लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.

भभुआ सदर. इस बार मुहर्रम के त्योहार को भाईचारे और मिल्लत के साथ मनाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहती. इसको लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. आगामी 17 जुलाई को मनाये जानेवाले मुहर्रम पर्व में भभुआ अनुमंडल, शहर व प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शुक्रवार को भभुआ सदर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार द्वारा की गयी. बैठक में एसडीएम ने निर्देश दिया कि सभी ताजियादारों को पूर्व के निर्धारित रूट चार्ट पर समय से ताजिया निकाले जाने की जरूरत है, ताकि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. कहा कि त्योहार आपसी प्यार व सौहार्द लेकर आते हैं. सभी वर्ग के लोगों को एक-दूसरे के त्योहारों को भाईचारे और सम्मान के साथ मनाना चाहिए, इसलिए त्योहार के मौके पर सभी का सहयोग जरूरी है. एसडीपीओ ने कहा कि बिना जनता के सहयोग के पुलिस कुछ नहीं कर सकती. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि यदि त्योहार के समय कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा. इसके अलावा उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखायी देती है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये. एसडीपीओ ने कहा कि भभुआ शहर में सभी धर्म व संप्रदाय के पर्व उत्सव को एक साथ मिलजुल कर मनाने की परंपरा रही है. समाज के सभी वर्गों के लोगों को शहर की गरिमा के अनुरूप मोहर्रम के पर्व को भी आपसी भाईचारे व सामाजिक सद्भावना के साथ मनाना है. बैठक में इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई आदि की व्यवस्था करने की मांग की गयी. शुक्रवार को सदर थाने में आयोजित बैठक में एसडीएम, एसडीपीओ के अलावा डीसीएलआर अनुपम, नप इओ संजय उपाध्याय, भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसबीपीडीसीएल के शहरी जेइ प्रदीप प्रजापति, नप अध्यक्ष बबलू तिवारी, पूर्व नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, इस्लाम अंसारी, अमजद अली, एकराम अली, अजय सिंह सहित काफी संख्या में अनुमंडल व शहर के प्रबुद्ध नागरिक व अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें