16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाथरडीह से दो साइबर अपराधी पकड़ाये, विभिन्न बैंकों के खाते व सिम कार्ड बरामद

पाथरडीह में दो साइबर अपराधी भागते हुए पकड़ाये, भेजे गये जेल

गुप्त सूचना पर एसएसपी की गठित टीम ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. सूचना मिली थी कि पाथरडीह थाना अंतर्गत एटीएम से अवैध रूप से पैसा निकासी की जा रही है. पाथरडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने स्वास्थ्य केंद्र के समीप सुदामडीह थाना की ओर से बाइक से आ रहे दो युवकों को रोकने का इशारा किया तो वे भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सचिन कुमार व पीयूष कुमार बताया. जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी ने पाथरडीह थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि सचिन ने पुलिस को बताया कि वह पहले चंदनकियारी में रहता था. वर्तमान में पाथरडीह लोको बाजार रेलवे कॉलोनी में रहता है. पीयूष कुमार लोको बाजार का रहने वाला है. उनके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व नगद रुपये बरामद हुए. छापेमारी दल में पवन चंद्र पाठक, कुंदन कुमार सिंह, अवध किशोर पांडेय, सुनील मुर्मु, राजेश लिंडा, विमलेश कुमार यादव व सुदामडीह थाना के गश्ती दल के जवान शामिल थे. मुख्य सरगना के पाथरडीह रेलवे कॉलोनी आवास से जब्त सामान दोनों की निशानदेही पर सुदामडीह थाना अंतर्गत लोको बाजार रेलवे कॉलोनी पाथरडीह में साइबर अपराध के सरगना के कार्यस्थल पर छापेमारी की. वहां से विभिन्न बैंकों के खातों से जुड़े ट्रांजेक्शन के कागजात, सिम व अन्य जब्त किया. विभिन्न बैंकों के अलग-अलग खाता धारक के नाम के कुल 12 एटीएम कार्ड, चार स्मार्ट फोन, चार सिम कार्ड, एक बाइक व 5000 रुपये नगद, एसबीआइ बैंक की छह डिपोजिट स्लिप की कुल 25 पर्ची बरामद की. पर्ची के माध्यम से 21 जून 2024 से 10 जुलाई 2024 के बीच कुल 9, 61,500 रुपये का ट्रांजेक्शन विभिन्न खातों में किया गया है. दो रजिस्टर जिसमें साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न खातों का लेखा जोखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें