लखीसराय. पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जिले के विभिन्न कार्यालय में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं कई शिक्षण संस्थान में भी जमाव की स्थिति पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद कई कार्यालय में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे कि वहां से कर्मी बाहर निकल गये. पुरानी बाजार थाना चौक स्थित निबंधन कार्यालय परिसर में बारिश होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जलजमाव के कारण कातिब के बैठने के जगह पर पानी प्रवेश कर गया. जिससे कि वे सब अपना-अपना सामान लेकर निकल पड़े. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गड्ढा में जमा पानी भरकर कई कार्यालय परिसर में घुस पड़ा है. अंचल कार्यालय के साथ-साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय में पानी प्रवेश कर चुका है. जिसके कारण लोगों की आवाजाही एवं कर्मियों के बैठने का जगह को खाली करना पड़ा है. वहीं केएसएस कॉलेज में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण पठन-पाठन कार्य काफी प्रभावित हो रहा है. केएसएस कॉलेज परिसर में पिछले तीन दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इधर, नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि जलजमाव की स्थिति की सूचना पाकर जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है