– संविदा पर बहाल कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से घंटाघर तक रैली निकाली
जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) व एएनएम-आर का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा. संविदा पर बहाल कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से घंटाघर तक रैली निकाली. वहीं, अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सभी संविदाकर्मी समिति कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गये. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि समान काम, समान वेतन व चार माह से बकाया वेतन का भुगतान समेत विभिन्न मांगों पर हड़ताल जारी है. इस समय स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्थायी रूप से नियुक्त एएनएम कार्यरत हैं. संविदा कर्मियों ने बताया कि जहां हमारी ड्यूटी है, उन स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां पर पेयजल, बिजली, शौचालय की सुविधा है. जिले के 386 उपकेंद्रों पर करीब 110 सीएचओ कार्यरत हैं. एक सीएचओ पर दो से तीन उपकेंद्रों का भार है. सप्ताह में अगल-अलग दिन पर यहां पर ड्यूटी कर रहे हैं. सीएचओ को मरीजों के इलाज के लिए कम सुविधाएं दी गयी हैं. जिला स्वास्थ्य समिति और राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आठ घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए टेली मेडिसीन सेवा हमारे ऊपर निर्भर है. गांव में बिजली व इंटरनेट कनेक्शन बेहतर नहीं रहता है. बावजूद दिन में तीन बार मोबाइल एप से फेस अटेंडेंस का नियम संविदा कर्मियों पर थोपा गया है, जबकि स्थायी नियुक्ति वाले कर्मियों को इससे राहत दी गयी है. इन समस्याओं को लेकर जिले में कार्यरत सभी सीएचओ व एएनएम-आर अपनी मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति में प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन पूरे राज्य में जारी है. मांग पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है