वीरपुर. मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक में वीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जुड़े गणमान्य लोगों ने भाग लिया. जहां एसडीएम व एसडीपीओ ने मुहर्रम का जुलूस निकलने का समय कमेटी से पूछा और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की सलाह दी. एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि मुहर्रम 17 जुलाई बुधवार को मनाया जाना है. इसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है, अब तक 12 जगह चिह्नित किया गया है जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी नहीं लगाए जाएंगे. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और धारदार हथियारों का प्रदर्शन नहीं करना है. उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा जगह जगह वीडियोग्राफी की जाएगी और कमेटी भी अपने स्तर से वीडियोग्राफी का सीडी बनाकर थाना में जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स पर किसी भी प्रकार के वीडियो की बगैर पुष्टि किये उसे फॉरवर्ड नहीं करेंगे. ऐसा किये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. जुलूस में मोटरसाइकिल शामिल नहीं होगा यदि रखना हो तो चार चक्का रखे. कमेटी द्वारा कर्बला मैदान के विभिन्न आनेजाने वाले रास्तों पर प्रकाशीय व्यवस्था करना जरूरी है. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि लाइसेंस लेना जरूरी है ताकि आपको पता चल जाए कि क्या करना है क्या नहीं. आपके लिए पुलिस हमेशा तत्पर है. लाइसेंस में शर्तों का उल्लंघन किया गया तो दोबारा लाइसेंस मिलना मुश्किल होगा. मोबाइल के इस दौर में अफवाहें अधिक वायरल हो रही है उससे बचने की कोशिश करें. एक बात हमेशा याद रखें कि व्हाट्सएप पर या किसी भी सोशल मीडिया पर एडमिन भी उतना ही जिम्मेदार होता है जितना सदस्य. जिन लोगों के नाम से लाइसेंस बनेगा उनके साथ 20 लोगों का नाम, मोबाइल नम्बर, आधार और फोटो देना अनिवार्य होगा. किसी भी अफवाहों या वीडियो को जब तक पुष्टि ना हो जाय तब तक उसे वायरल ना करें. लोगो से गुजारिश की गई कि आप शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम को मनाए ताकि जिले में आपका क्षेत्र पहले की तरह प्रतिष्ठित रहे. बैठक में बसंतपुर बीडीओ, बसंतपुर बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, मौसम खेड़वार, मो तौहीद, तनवीर आलम, श्रीलाल गोठिया, जगदीश प्रसाद गुप्ता, एमडी अंसार, अभय जैन, पशुपति प्रसाद गुप्ता, मो अनीश, प्रताप मेहता, मो रहमतुल्लाह, मो एहसान आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है