25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में बागमती नदी खतरे के निशान के पार

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों और जिले में हो रही बारिश के कारण बागमती नदी उफान पर है.

शिवहर: नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों और जिले में हो रही बारिश के कारण बागमती नदी उफान पर है.वही शुक्रवार को सुबह से ही हो रही लगातार बारिश की वजह से बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से डुबा घाट पर बाढ़ का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है.जिसके कारण सुबह 9 बजे के करीब डुबा घाट पर 61.34 सेंटीमीटर नदी का जलस्तर मापी गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.इसके अलावा संवेदनशील स्थलों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है.साथ ही प्रशासनिक टीमें सभी तटबंधों की दिन- रात निगरानी कर रहे हैं.वही बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार होने से संभावित बाढ़ की आशंका से बेलवा- नरकटिया व इनरवा गांव के लोग दहशत में है. ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल नदी में पानी कम है.संभावना है कि यदि नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने के कारण बेलवा घाट स्थित निर्मित डैम से देवापुर तक नवनिर्मित तटबंधों और इंदरवा गांव ढ़लान से बेलवा डैम तक पुराने तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है.जिस पर निगरानी करने की काफी आवश्यकता है.तथा इसी बैग में बालू- मिट्टी भरकर बांध पर बिछाने की जरूरत है. कहते हैं बागमती प्रमंडल के अधिकारी बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने कहा कि बागमती नदी में मोहारी के पास तटबंध की तरफ कुछ छड़न हुआ था.जिसे ठीक कर दिया गया है.फिलहाल नदी की स्थिति ठीक है.हर तरफ निगरानी रखी जा रही है. वहीं बागमती प्रमंडल के जेई चंदन कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल बेलवा बागमती नदी और तटबंधों की स्थिति ठीक है. नदी का जलस्तर बढ़- घट रहा है. उन्होंने कहा कि 3 से 12 जुलाई तक कोई खास पानी नहीं है. यदि 2 मीटर तक नदी में पानी आएगी.तो कुछ मुश्किलें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.लेकिन अभी नदी और तालाब ठीक- ठाक है. लगातार निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें