वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियां उफान पर है. शहर से सटे बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. इस कारण बांध के अंदर बसे शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले की सड़कों व घरों में पानी घुस गया है. ग्राउंड फ्लोर को खाली कर लोग ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट हो गये हैं. दूसरी तरफ, शहरी क्षेत्र से सटे स्लुइस गेट की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नदी में तेजी से बढ़ रही जलस्तर को देखते हुए सिकंदरपुर मन से सटे दाउदपुर कोठी स्लुइस गेट को तत्काल बंद कर दिया गया है. कारण कि दाउदपुर कोठी स्लुइस गेट तक नदी का पानी पहुंच गया है. स्लुइस गेट के समीप कई फुट तक पानी जमा है. वहीं, शहर से सटे सिकंदरपुर, चंदवारा सहित अन्य स्लुइस गेट तक अभी पानी पहुंचने में काफी समय लगेगा. नगर निगम स्लुइस गेट बंद होने की स्थिति में शहरी क्षेत्र के नाले व आउटलेट की पानी निकासी के लिए आवश्यक प्रशासनिक तैयारी कर लिया है. दोनों जगहों पर बांध के ऊपर चल रहे सड़क निर्माण के बीच ह्यूम पाइप डाल दिया गया है. ताकि, नदी में पानी के बढ़ने के बाद स्लुइस गेट बंद होता है. तब पंपिंग सेट लगा आउटलेट से सीधे पानी को बांध के दूसरी तरफ फेंका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है