21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम जुलूस में डीजे व हथियार प्रदर्शन पर रोक

थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

चनपटिया. थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर अंचल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाएं. डीजे नहीं बजेगा, इस बात का शपथ पत्र दें. समय का ध्यान रखें, लाईसेंस लेना अनिवार्य है. पर्व के दौरान पुलिस उपद्रवियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए रहेगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चीजें ना डालें. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा कि जुलूस के दौरान धारदार हथियार जैसे भाला, गड़ास, तलवार इत्यादि जैसी चीज़ों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. असामाजिक तत्वों की सूचना प्रशासन को दें, उस पर त्वरित कारवाई की जाएगी. सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगी. बरसात के मौसम को देखते हुए उन्होंने ज्यादा ऊंचा तजिया लोगों से नहीं बनाने का अपील किया है. मौके पर नपं के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकिशोर प्रसाद, जिप सदस्य जगन्नाथ यादव, सीआई सुजीत कुमार, कृष्णा पासवान, देवेंद्र यादव, रिजवान अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, फिरोज आलम, राजन साहू, सकिल मियां, शेख असलम, मुनीब महतो, मनोज साह आदि मौजूद थे.

नवलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

योगापट्टी. नवलपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम मोहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मैच निकाली गई. थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर आपसी सौहार्द व शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना से होते हुए सेमरी भवानीपुर बड़ी सेमरी थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को फ्लैग मार्च करते थाना पहुंचे. इस मौके पर थाने के सभी दारोगा जमादार शहीद सिपाही व चौकीदार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें