10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को लेकर बच्चों ने किया हंगामा

मध्याह्न भोजन योजना में व्याप्त लूटखसोट और अनियमितता को लेकर राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चढ़ुआ के बच्चों ने शुक्रवार को हंगामा किया.

अंडा नहीं मिलने, कीड़ा निकलने आदि का आरोप लगाते हुए विद्यालय में जड़ा ताला बीडीओ, बीइओ के जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए बच्चे प्रतिनिधि, कुढ़नी मध्याह्न भोजन योजना में व्याप्त लूटखसोट और अनियमितता को लेकर राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चढ़ुआ के बच्चों ने शुक्रवार को हंगामा किया. आक्रोशित बच्चों ने करीब तीन बजे विद्यालय में ताला जड़ दिया. इसके बाद विद्यालय के सामने तुर्की-चढ़ुआ मार्ग को बेंच-डेस्क लगाकर जाम कर दिया. बच्चों ने बीते चार माह से अंडा नहीं देने, भोजन में कीड़ा निकलने समेत अन्य तरह की अनियमितता बरते जाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की़ हंगामे की सूचना पर बीडीओ अमरजीत कुमार, बीइओ मिंटू कुमारी और तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह विद्यालय पहुंचे. आक्रोशित बच्चों ने हेडमास्टर सहित विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत की. बीडीओ समेत अन्य अधिकारी बच्चों को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन बच्चे गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे. बच्चों की मांग को देखते हुए बीडीओ, बीइओ और छात्र जदयू नेता राजाबाबू ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर बच्चे शांत हुए. इसके बाद करीब दो घंटे बाद शाम पांच बजे समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें