छतरपुर. थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के 35 वर्षीय राजेंद्र विश्वकर्मा की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जाती है. पंचायत के मुखिया रविंद्र राम ने बताया कि तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात में रविंद्र की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि रविंद्र शौच के लिए घर से निकला था. इसी क्रम में घटना घटी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. वहीं पास के ट्रांसफॉर्मर के ऊपर वज्रपात होने से उसमें आग लग गयी. जिससे 11 हजार का करंट प्रवाहित तार जलकर जमीन पर गिर गया. ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में करंट के संपर्क में आने से बड़ी घटना हो सकती थी.
मवेशी चरा रही महिला वज्रपात की चपेट में आयी : नीलांबर-पीतांबरपुर.
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पचमो गांव की 55 वर्षीय शांति देवी की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जाता है कि वह घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में भैंस चरा रही थी. इसी दौरान वहां हुए वज्रपात की चपेट में आ गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि शांति देवी अपने मायके में रहती थी. उसका लड़का इसी वर्ष सेना में बहाल हुआ है. थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका के परिजन से घटना की जानकारी मिली है. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया. घटना की सूचना पर पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, मुखिया अरविंद शुक्ला समेत कई लोग पीड़ित परिवार से मिले. उन्हें ढांढस बंधाया व हर संभव मदद का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है