गया. अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर जून महीने में एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमारी व एएसपी अनवर जावेद अंसारी की मॉनीटरिंग में चलाये गये अभियान में जिले की पुलिस टीम ने 935 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसएसपी ने बताया है कि एक से 30 जून तक चलाये गये अभियान में 935 में से सर्वाधिक हत्या के प्रयास के मामले में 102 आरोपित गिरफ्तार हुए. वहीं, हत्या के मामले में 35 आरोपित, दुष्कर्म के मामले में 10 आरोपित, पॉस्को एक्ट में तीन आरोपित, डकैती कांड में चार आरोपित, एससी-एसटी एक्ट में 21 आरोपित, पुलिस पर हमला व सांप्रदायिक दंगा के मामले में 15 आरोपित, चोरी व वाहन की चोरी के मामले में 31 आरोपित, रंगदारी के मामले में चार आरोपित, गृहभेदन के मामले में तीन आरोपित, दहेज हत्या के मामले में सात आरोपित, लूटकांड के मामले में 25 आरोपित, अन्य मामलों में 302 आरोपित, वारंट के मामले में 238 आरोपित व शराब के मामले में 135 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में जून महीनों में जुर्माना के रूप में 60 लाख 36 हजार रुपये वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है