हाजीपुर.
सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां पूर्वी वार्ड संख्या 25 में अपना मकान निर्माण करा रहे रिटायर्ड फौजी को मोबाइल एवं पैसा छिनने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घर में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. जबतक पुलिस मौके पर पहुंची मजदूर बाइक से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच चुके थे. रिटायर्ड फौजी को दोनों पैर में एक-एक गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच के साथ ही बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार सराय थाना क्षेत्र के मणि भकुरहर गांव निवासी स्व लोटन ठाकुर के पुत्र अजय कुमार ठाकुर सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 में अपने नये मकान का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब बगल के दुकान से कुछ सामान लेने गये थे. दुकानदार के पास छुट्टा पैसा नहीं रहने के कारण वे हाथ में पैसा लेकर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और पैसा एवं मोबाइल छिनने लगे. विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठा बदमाश ने दो राउंड फायरिंग कर दी. दोनाें गोली अजय ठाकुर के दोनों पैर में लगी. गोली की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे मजदूर जुट गये. मजदूरों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरु कर दी. इधर मजदूरों ने ही घायल वृद्ध को इलाज के लिए बाइक से ही सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि घायल अजय ठाकुर आर्मी से रिटायर है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद प्रसादने बताया कि मकान का निर्माण करा रहे एक रिटायर फौजी से माेबाइल छिनतई के दौरान बदमाशों ने पैर में गोली मार कर घायल कर दिया है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर युवक को किया घायल :
हाजीपुर.
सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां पश्चमी में बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मार कर एक युवक को घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान दिग्घी कलां पश्चिमी निवासी उमा राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बताया गया कि गुरुवार की देर रात एक बजे के करीब सदर थाना क्षेत्र के कैंसर अस्पताल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसी गांव के विकास कुमार नामक युवक को उसके घर से महज सौ मीटर की दूरी पर गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों ने किसी प्रकार की सूचना पुलिस को नहीं दी है. युवक को गोली मारने की जानकारी किसी अन्य माध्यम से मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद एवं डीआइयू प्रभारी सुनील कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के दाैरान घटना स्थल के पास गोली चलने की बात सामने आयी है. घायल की पहचान होने पर पुलिस अनुसंधान में पता चला कि घायल युवक का भी पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने बताया कि घायल विकास कुमार के विरुद्ध सदर थाना में मद्यनिषेध, मारपीट एवं अन्य मामलों में तीन कांड दर्ज पाये गये हैं. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया आपस में ही गोली चलने की बात सामने आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है