25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के खिलाफ जिलेभर में चला रेड, 33 गिरफ्तार

शराब के खिलाफ जिलेभर में पुलिस ने अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में 730 लीटर शराब के साथ 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 13 शराब तस्कर और 20 पीनेवाले शामिल हैं.

गोपालगंज. शराब के खिलाफ जिलेभर में पुलिस ने अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में 730 लीटर शराब के साथ 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 13 शराब तस्कर और 20 पीनेवाले शामिल हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो कार, पांच बाइकें बरामद की है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. महम्मदपुर थानाक्षेत्र के एनएच 27 पर डुमरिया घाट के समीप वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक कार से 50 कार्टन तथा खुला 650 पीस कुल 3050 पीस रॉयल क्लासिक व्हिस्की ट्रेटा पैक कुल मात्रा 549 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव का मनोज कुमार है. सिधवलिया संवाददाता के अनुसार, महम्मदपुर उत्पाद पुलिस ने विभिन्न गांवों से शराब के नशे में चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया. महमदपुर उत्पाद पुलिस द्धारा सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौवा के रामप्रवेश राम, कुशीनगर यूपी के सुनील प्रसाद, कुचायकोट थानाक्षेत्र के कर्णपुरा के अक्षयवर अमृत तथा बरौली थाना क्षेत्र के बलहा के गणेश राम को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कुचायकोट संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर कार की तलाशी में तीन बोतल शराब जब्त करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के उरवा बाजार थाना क्षेत्र के साहिल अंसारी, मोहम्मद कैफ, आयुष तिवारी तथा जीशान अंसारी जबकि बांसगांव टेकारी गांव के अभिषेक गुप्ता शामिल हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस बलथरी पुलिस पोस्ट पर शराब की जांच कर रही थी इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक कार को रोककर तलाशी ली गयी. इसमें सभी लोग शराब के नशे में पाये गये तथा कार के अंदर तीन बोतल शराब भी बरामद की गयी. पुलिस ने तुरंत सभी पाचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें