चौथम. प्रखंड में 22 घंटे से बिजली गायब है. जिस कारण शुक्रवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. उपभोक्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली जा रही थी. वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नितिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने करूआमोड़ चौक पर विभागीय सहायक अभियंता का पुतला दहन किया. इस दौरान बिजली विभाग के एई और जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया. मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण 22 घंटे से बिजली गायब है. जिस कारण उपभोक्ता परेशान है. विभाग के कोई इंजीनियर या कर्मी फोन तक नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के इंजीनियर और कर्मियों की मनमानी चरम पर है. उन्होंने कहा कि यह तो आंदोलन की शुरुआत है. अगर विभाग के इंजीनियर और कर्मी अपने रवैया में सुधार नहीं किया. नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं किया गया तो वे लोग जिला मुख्यालय में आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अंकित पटेल, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अंकित सिंह, सौरव पटेल, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, पिंटू कुमार, राय, पंकज चौधरी, गुड्डू कुमार, सोनू कुमार, जमशेद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है