झंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र में हल्की बारिश होते ही सांप काटने का प्रकोप इलाके में बढ़ गया है. प्रत्येक दिन सांप काटने से पीड़ित लोग अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह झंझारपुर के परमानंदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रंजू देवी को सुप्तावस्था में एक विषैले सांप ने डंस लिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है