मधुबनी. जिलेवासियों की बहु प्रतिक्षित मांग को रेलवे प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है. रेलवे ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से टाटानगर–जयनगर- टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया है. यह गाड़ी टाटानगर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 18:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:25 बजे जयनगर पहुंचेगी. जयनगर से यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को शाम 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस गाड़ी का ठहराव चांडिल, मूरी, कोटशिला, राजबेरा, धनबाद, जसीडीह, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी स्टेशनों पर होगा. इस गाड़ी के परिचालन से जहां मिथिलांचल और टाटानगर के बीच सीधी ट्रेन सेवा मिल जाएगी. वहीं इस क्षेत्र के यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी हो जाएगी. इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य कोच, 07 शयनयान, 03 एसी-3 एवं 1 एसी-2 सहित कुल 17 कोच होगा. यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने कहा कि इस गाड़ी का परिचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है